अल्मोड़ा::पीएमश्री जीजीआईसी द्वाराहाट में भारतीय भाषा समर कैंप शुरू

अल्मोड़ा:: पीएमश्री जीजीआई द्वाराहाट में सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैम्प का रंगारंग आगाज़ हो गया है। कैम्प का मुख्य उद्देश्य छात्रों क्षेत्रिय भाषाओं तथा…

Screenshot 2025 0528 140243



अल्मोड़ा:: पीएमश्री जीजीआई द्वाराहाट में सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैम्प का रंगारंग आगाज़ हो गया है।


कैम्प का मुख्य उद्देश्य छात्रों क्षेत्रिय भाषाओं तथा संस्कृति से जोड़ना है।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।


एमटी पूर्व प्रधानचार्य शंकर दत्त
तिवारी द्वारा संस्कृत भाषा के दैनिक जीवन में महत्व के विषय मे बताया गया।सन्दर्भदाता भावना जोशी द्वारा समर कैम्प की अवधारणा एवं उद्दश्यों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया।

प्रथम दिवस में संस्कृत भाषा में रोल प्ले,फ्लैश कॉर्ड तथा देशभक्ति के नारों का अनुवाद किया गया। द्वितीय दिवस में दैनिक जीवन में संस्कृत भाषा के प्रयोग जैसे-रेस्टोरेंट, बस स्टॉप,सड़क यातायात से संबंधित स्थानों पर करना सिखाया गया।


इस अवसर पर प्रधानाचार्य सोनिका नेगी द्वारा शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्या सोनिका नेगी संदर्भदाता श्री शंकर दत्त तिवारी,भावना जोशी,माया मेहरा, दीपा उपाध्याय मौजूद