अल्मोड़ा:: विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर में छात्रा संसद का गठन, सानिया बनी प्रधानमंत्री एंव कृतिका एंव नूपुर उप-प्रधानमंत्री

Advertisements Advertisements इस अवसर पर विधालय की प्रधानाचार्या एंव कन्या विभाग अध्यक्ष गोदावरी चतुर्वेदी के दिशा-निर्देशन में निर्वाचन किया गया। प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी ने अपने…

Screenshot 2025 0520 205221
Advertisements
Advertisements



सेनापति हर्षिता डसीला एंव अनुशासन प्रमुख भूमिका जोशी

अल्मोड़ा- विवेकानन्द बालिका विद्या मंदिर, जीवनधाम अल्मोड़ा में छात्रा संसद का निर्वाचन किया गया।


विद्यालय में समस्त छात्राओं के बीच से प्रधानमंत्री, सेनापति, अनुशासन प्रमुख, वंदना प्रमुख, सांस्कृतिक प्रमुख, चिकित्सा प्रमुख, स्वचछता प्रमुख, पुस्तकालय प्रमुख, खोया पाया प्रमुख, विज्ञान विभाग प्रमुख, खेलकूद प्रमुख, भोजन जल प्रमुख, अतिथि प्रमुख, कम्प्यूटर विभाग प्रमुख एंव सबसे महत्वपूर्ण बालिका शिक्षा विभाग प्रमुख एंव अन्य विभागों के लिए छात्राओं का लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत निर्वाचन किया गया।


इस अवसर पर सानिया बिष्ट प्रधानमंत्री एंव कृतिका और नूपुर उपप्रधानमंत्री और हर्षिता डसीला सेनापति एंव अनुशासन प्रमुख भूमिका जोशी एंव बालिका शिक्षा प्रमुख हिमानी सांगा सहित अन्य ने छात्रा संसद में लोकतांत्रिक प्रणाली से निर्वाचित होकर देशहित में पद एंव गोपनीयता की शपथ ली।

Screenshot 2025 0520 210158

इस अवसर पर विधालय की प्रधानाचार्या एंव कन्या विभाग अध्यक्ष गोदावरी चतुर्वेदी के दिशा-निर्देशन में निर्वाचन किया गया।


प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के विकास में बालिका शिक्षा का स्थान बेहद महत्वपूर्ण हैं। बालिकाओं को अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए देश के संविधान के अधिकारों को जानना एंव समझना बेहद जरूरी हैं।

हमें शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ नैतिक शिक्षा के अहम मूल्यों को आत्मसात करना बेहद प्रासंगिक हैं। अपने देश की मजबूती एंव आत्मनिर्भरता के लिए बालिकाओं को आज के दॊर में बेहद सजग होकर राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम जिम्मेदारी को समझना एंव निभाना बेहद आवश्यक हैं।


शपथ ग्रहण समारोह में कन्या भारती विभागाचार्या भगवती खोलिया एंव स्मिता जोशी सहित समस्त विधालय परिवार उपस्थित रहे।