अल्मोड़ा: शिक्षाविद उमेश पांडेय को मातृ शोक

अल्मोड़ा:: राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, गणित विषय पर अनेक पुस्तकों के लेखक एवं स्यालीधार इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य उमेश चंद्र पांडे की माता कमला…

Screenshot 2026 01 25 21 05 36 60 7352322957d4404136654ef4adb64504

अल्मोड़ा:: राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, गणित विषय पर अनेक पुस्तकों के लेखक एवं स्यालीधार इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य उमेश चंद्र पांडे की माता कमला पांडेय का निधन हो गया है।


उन्होंने ने हल्द्वानी में अंतिम सांस ली यहां वह अपने बड़े पुत्र शिक्षक ललित मोहन पांडे के साथ रह रही थी।


स्वर्गीय कमला पांडे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके बड़े पुत्र भुवन चंद्र पांडे,दूसरे पुत्र ललित मोहन पांडे (पूर्व सभासद, अवकाश प्राप्त प्रवक्ता एवं शिक्षक नेता)तथा प्रधानाचार्य उमेश चंद्र पांडे हैं। उनकी दो पुत्रियाँ एडवोकेट नीरू तिवारी एवं किरन जोशी हैं।


स्वर्गीय कमला पांडे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अल्मोड़ा प्रकाश चंद्र जोशी की सबसे बड़ी दीदी थीं तथा बार एसोसिएशन अल्मोड़ा की उपाध्यक्ष एडवोकेट विभा पांडे की सास थीं।

वह वरिष्ठ पत्रकार सुरेश तिवारी की सास थी।
मूल रूप से सोमेश्वर के माला गांव निवासी स्वर्गीय कमला पांडे वर्तमान में तल्ला जोशीखोला अल्मोड़ा में की निवासी थीं।

परिवार जनों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार कल(सोमवार) प्रातः 11:30 बजे रानीबाग स्थित चित्रशीला घाट में किया जाएगा। कमला पांडेय के निधन पर विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, शिक्षक संगठनों और अधिवक्ता संघ ने गहरा शोक जताया है।

Leave a Reply