Almora- डिप्लोमा फॉर्मासिस्ट एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा (Almora), 09 जून 2021- डिप्लोमा फॉर्मासिस्ट एसोसिएशन, उत्तराखंड के आह्वान पर जनपद इकाई की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष के माध्यम…

316ff274a98e9afa8fde1b557ba7b100

अल्मोड़ा (Almora), 09 जून 2021- डिप्लोमा फॉर्मासिस्ट एसोसिएशन, उत्तराखंड के आह्वान पर जनपद इकाई की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। पदाधिकारियों ने सभी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही मांग की है। 
ज्ञापन में कहा कि संवर्ग के पदोन्नति के पदों की डीपीसी शीघ्र करवाकर चीफ फॉर्मासिस्ट, प्रभारी अधिकारी फार्मेसी के पदों पर पदोन्नति कराने की मांग की गई। कहा कि यह समस्या बीते 2 सालों से बनी हुई है। जिस कारण ​कई कार्मिक बिना पदोन्नति के सेवानिवृत्त हो रहे है। 

 

ज्ञापन में माध्यम से बीते 20 वर्षों से लंबित फॉर्मासिस्ट संवर्ग के पुनर्गठन कर ढांचा स्थापित किये जाने तथा सेवा नियमावली के प्रख्यापन की मांग की गई। कहा कि उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद फार्मासिस्ट संवर्ग का पुनर्गठन नहीं किया गया है, जिस कारण संवर्ग में प्रोन्नति के मात्र 13 फीसदी अवसर उपलब्ध है, इस स्थिति में प्रथम प्रोन्नति ही 36 से 37 वर्षों में हो पा रही है। कई कामिक बिना प्रोन्नति ही सेवानिवृत्त होने को मजबूर हैं।
 

इसके अलावा फार्मासिस्ट संवर्ग में अपर निदेशक फार्मेसी का 1 पद, संयुक्त निदेशक फॉर्मेसी के 3 पद, प्रभारी अधिकारी फार्मेसी एवं चीफ फार्मासिस्ट के पदों में आनुपातिक वृद्धि करते हुए संवर्ग की राजपत्रित एवं अराजपत्रित सेवा नियमावली का प्रख्यापन शीघ्र विशेषाधिकार के तहत पूर्ण करवाने की मांग की गई। 
 

इधर डिप्लोमा फॉर्मासिस्ट एसोसिएशन, अल्मोड़ा के संयोजक मंडल द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी से मुलाकात कर जनपद में फार्मासिस्ट के रिक्त चल रहे पदों पर शीघ्र उपनल, आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्ति करने का अनुरोध किया गया।
 

ज्ञापन भेजने वालों में संयोजक मंडल के जिलाध्यक्ष गंगा सिंह कोरंगा, सचिव डीके जोशी, सदस्य रजनीश जोशी, प्यारे लाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष गोकुल सिंह मेहता, चीफ फॉर्मासिस्ट बेस चिकित्सालय एमसी अधिकारी डीएस बनौला शामिल थे।