अल्मोड़ा: डे केयर संस्था ने जिलाधिकारी के सम्मुख उठाई समस्याएं

अल्मोड़ा: डे-केयर संस्था अल्मोड़ा का एक प्रतिनिधिमंडल संस्था अध्यक्ष हेमचन्द जोशी के नेतृत्व में नवागन्तुक जिला अधिकारी अंशुल सिंह से मिला और उन्हें यातायात से…

Screenshot 2025 1102 152436



अल्मोड़ा: डे-केयर संस्था अल्मोड़ा का एक प्रतिनिधिमंडल संस्था अध्यक्ष हेमचन्द जोशी के नेतृत्व में नवागन्तुक जिला अधिकारी अंशुल सिंह से मिला और उन्हें यातायात से सम्बन्धित अल्मोड़ा की समस्या से अवगत कराया ।


इस दौरान सीनियर सिटीजनों को साप्ताहिक बैठक हेतु स्थान उपलब्ध न होने के कारण हो रही परेशानी से अवगत कराया।


सदस्यों के अनुसार जिला अधिकारी ने स्थान उपलब्ध कराने एवं अन्य समस्या ओं के समाधान का आश्वासन दिया है । प्रतिनिधिमंडल में आनन्द सिंह बगडवाल, एमसी काण्डपाल, चन्द्र मणी भट्ट लक्ष्मण सिंह ऐठानी, गिरीश चन्द्र जोशी आदि मौजूद थे।