अल्मोड़ा: भारी बारिश में चौड़ा गांव में गौशाला ध्वस्त, दुधारु मवेशी दबकर मरे

अल्मोड़ा:: भनौली तहसील में रविवार रात्रि हुई अतिवृष्टि से भनोली तहसील के चौड़ा गाँव में दो मवेसियों की दबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार…

Screenshot 2025 0630 114325

अल्मोड़ा:: भनौली तहसील में रविवार रात्रि हुई अतिवृष्टि से भनोली तहसील के चौड़ा गाँव में दो मवेसियों की दबकर मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार गौशाला की दीवार ध्वस्त होने के बाद मलबा अंदर आ गया और चंद्रशेखर पाण्डेय की 1 दुधारू जर्सी गाय एवं 1 भैस की दबने से मौके पर ही मौत हो गई।


पांडेय ने वीडियो भेज अपनी आपबीति भी बताई है, उनका कहना है कि दुधारु गाय‌ को वह हाल में ही पिथौरागढ़ से लाए थे,
पशुपालक स्वरोजगार कर दूध डेयरी का काम किसी तरह बैंक से ऋण लेकर कर रहे थे।


अब आपदा से दुधारू पशुओ की हानि से परिवार के सम्मुख आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है, प्रशासन को घटना की जानकारी देने के साथ ही ग्रामीणों ने पशुपालक पांडे को समुचित मुआवजा देने की माँग की है।