अल्मोड़ा — ​शिक्षिका निर्मला लोहुमी के पिता के निधन पर जताया शोक

अल्मोड़ा। राजकीय इण्टर कॉलेज कमलेश्वर (जीआईसी कमलेश्वर) के पूरे शिक्षक एवं कर्मचारी परिवार ने विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती निर्मला लोहुमी के पिताजी कैप्टन उर्वादत्त…

IMG 20251110 172037

अल्मोड़ा। राजकीय इण्टर कॉलेज कमलेश्वर (जीआईसी कमलेश्वर) के पूरे शिक्षक एवं कर्मचारी परिवार ने विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती निर्मला लोहुमी के पिताजी कैप्टन उर्वादत्त पुनेठा (93) के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 8 नवंबर 2025 को कैप्टन पुनेठा निधनका निधन हो गया था।


दिवंगत कैप्टन उर्वादत्त पुनेठा एक सच्चे कर्मनिष्ठ, अनुशासित और समाजसेवी व्यक्तित्व थे। उनका पूरा जीवन देशसेवा, कर्तव्यनिष्ठा और नैतिक मूल्यों के प्रति समर्पित रहा। विद्यालय परिवार ने उनके निधन पर शोक सभा आयोजित की। शोक सभा में लोगों ने उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया।


शोकसभा में विद्यालय परिवार ने इस दुःख की घड़ी में निर्मला लोहुमी और उनके शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ प्रकट करते हुए ईश्वर से उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।


शोक व्यक्त करने वालों में पीटीए अध्यक्ष श्री आनन्द सिंह डंगवाल, एसएमसी अध्यक्ष गीता भाकुनी, विद्यालय संरक्षक श्री राजेन्द्र सिंह,विद्यालय के प्रधानाचार्य खजान चन्द्र काण्डपाल,शिक्षक संगीता पंत, रेणुका जोशी, सवित जनौटी,गणेश जोशी प्रीतिका भटनागर, डॉ. इन्द्रा बिष्ट, डॉ. चन्द्र प्रकाश बिष्ट, मोहन चन्द्र भट्ट, प्रेमा कैड़ा, ललिता रौतेला, शर्मिला,नरेन्द्र सिंह बनकोटी, मनोज कुमार पाठक,विशाखा रानी सहितचन्द्र शेखर, मोहित प्रभात, मनोज जोशी, राम लाल, गोविन्दी और कम्प्यूटर टीचर सुश्री अंजना नेगी शामिल रहे।