shishu-mandir

योग शिक्षा विभाग ने अल्मोड़ा परिसर(almora campus) में शुरु की निशुल्क नेट जेआरएफ कोचिंग

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा- योग शिक्षा विभाग की ओर से अल्मोड़ा परिसर(almora campus) में नेट/जेआरएफ सेल के माध्यम से निशुल्क कोचिंग शुरु हो गई है.

saraswati-bal-vidya-niketan

योग शिक्षा विभाग में नेट/जेआरएफ कोचिंग सेल के समन्वयक विश्वजीत वर्मा ने बताया कि योग शिक्षा विभाग द्वारा सभी विषयों में निशुल्क नेट/जेआरएफ का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने सभी नामांकित छात्रों व युवाओं से निशुल्क प्रशिक्षण का लाभ उठाने का आह्वान किया।उन्होंने बताया कि प्रतिदिन नेट/जेआरएफ का प्रशिक्षण अपरान्ह 1 बजे से अपरान्ह 2:30 तक दिया जाएगा।


योग विभाग में नेट ,जे आर एफ कक्षाओं के संचालन को लेकर आवश्यक बैठक आयोजित की गई।जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट,समन्वयक विश्वजीत वर्मा,लल्लन सिंह,दीपक कुमार,विद्या नेगी व चन्दन लटवाल उपस्थित थे

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1