खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
Almora Breaking - leopard attacked woman who was eating food in the courtyard
अल्मोड़ा, 30 दिसंबर 2020
अल्मोड़ा (Almora) जिले के स्याल्दे विकासखंड में आंगन में खाना बना रही एक महिला पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया। गुलदार ने महिला पर झपटने के बाद पंजों से लहूलुहान कर दिया। महिला को स्वास्थ्य केंद्र देघाट लाया जा रहा है।
घटना विकासखंड के कोठा बरंगल गांव की है। कमला देवी पत्नी हीरा सिंह उम्र 30 साल घर के आंगन में खाना बना रही थी। कुछ ही दूरी पर महिला के पति, उसके 2 बच्चे व ससुर भी बैठे थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने कमला पर हमला कर दिया।
Almora Breaking— चोरो ने तोड़े अल्मोड़ा की बाजार में दुकानों के ताले
परिजनों के हो—हल्ला करने के बाद गुलदार वहां से भाग गया। लेकिन गुलदार के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र देघाट लाया जा रहा है।
बताते चले कि बीते 27 दिसंबर को बरंगल पंचायत के डोटियाल बाखल में खेत में घास काट रही एक महिला पर गुलदार ने हमला कर उसे लहुलूहान कर दिया था। घायल महिला का काशीपुर में इलाज चल रहा है।
4 दिन में गुलदार के दो बार हमला करने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गुलदार के अटैक की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीण भयभीत है।
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/