अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के सल्ट में मरचुला के पास रामगंगा का बहाव तेज होने से बाप और बेटे के बहने की सूचना है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल दोनों का कोई सुराग नहीं लगा है।
जानकारी के मुताबिक मरचूला के पास रामगंगा नदी में कुछ लोग नहा रहे थे। इसी दौरान नदी का बहाव एकदम तेज होने लगा। जिससे कुछ लोग नदी में फंस गए। कुछ लोगों को रेस्क्यू टीम और स्थानीय लोगों ने बचा लिया लेकिन एक युवक और उसका पिता को नहीं बचा सके।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन लड़के के हाथ से रस्सी छूट गई।
थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पंत ने बताया कि आज दोपहर करीब 1 बजे की घटना है। बहने वाले दोनों लोग मुरादाबाद निवासी बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि परिवार के साथ यहां नहाने आए थे। पंत ने बताया कि दोनों की तलाश जारी है। सर्च आपरेशन के लिए एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है।

