अल्मोड़ा, 31 दिसंबर 2021- अल्मोड़ा पुलिस ने नये साल के जश्न की आड़ में हुड़दंग या कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्ती का निर्णय लिया है। एसएसपी डॉ0 मंजूनाथ टीसी ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत थर्टी फर्स्ट एवं नये साल के आगाज़ में माहौल खराब करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही एवं होटल, रिसार्ट एवं सार्वजनिक स्थानों पर चैकिंग करने के निर्देश दिए है।
पुलिस की निगाह माहौल खराब करने वालों पर रहेगी। साथ ही 10 बजे रात्रि के बाद लाउड स्पीकर बजाने वालों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी ने यह दिए हैं निर्देश
● पिकनिक स्पाँटों, होटलों, बार, एवं रिसार्टों पर नये साल का जश्न मनाने हेतु एकत्रित होने व हुड़दंग मचाने वालों पर अल्मोड़ा पुलिस का शख्त पहरा रहेगा।
● रात्रि में पुलिस पार्टिंया सड़कों पर गश्त करेंगी।
● हुड़दंगियों पर नज़र रखते हुए सश्त कार्यवाही की जायेगी।
● ओवर स्पीड, खतरनाक ड्राइविंग तथा नशें में गाड़ी चलाने एवं बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों पर पुलिस की नज़र रहेगी तथा कार्यवाही की जायेगी।
● सभी अभिभावकों से अपील है कि अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान दें तथा आसपास हुड़दंग मचाने वालों की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें।
● रात्रि 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है, उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाई की जायेगी।
