अल्मोड़ा -जय भारत सहकारिता की वार्षिक बैठक संपन्न, 3 लाख से ज्यादा की धनराशि की गई वितरित

अल्मोड़ा। ग्रामोत्थान-रीप अल्मोड़ा के तहत संचालित जय भारत स्वायत्त सहकारिता की तीसरी वार्षिक साधारण सभा सोमवार यानी आज 09 सितंबर 2025 को आयोजित हुई। कार्यक्रम…

Almora - Annual meeting of Jai Bharat Cooperative concluded, an amount of more than Rs. 3 lakhs was distributed.

अल्मोड़ा। ग्रामोत्थान-रीप अल्मोड़ा के तहत संचालित जय भारत स्वायत्त सहकारिता की तीसरी वार्षिक साधारण सभा सोमवार यानी आज 09 सितंबर 2025 को आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मनोज तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया


3 लाख 63 हजार रुपये की राशि का किया गया वितरण
सभा की सबसे बड़ी खासियत रही कि रीप परियोजना के माध्यम से 3 लाख 63 हजार रुपये की धनराशि विधायक मनोज तिवारी के हाथों लाभार्थियों तक पहुंचाई गई।

सहकारिता ने किया 7 लाख का सालाना कारोबार

सहकारिता अध्यक्षा ने वित्तीय रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि संस्था ने बीते एक साल में 7 लाख रुपये का व्यवसाय कर 72 हजार रुपये का लाभ अर्जित किया।

सहायक प्रबंधक ने दी परियोजना की गतिविधियों की जानकारी

सहायक प्रबंधक संदीप सिंह ने ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत चल रही गतिविधियों और उनके लाभों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण उद्यमों को गति देने में मददगार साबित हो रही है।

उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान

बैठक में सहकारिता से जुड़े 5 लाभार्थियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मौजूद अन्य सदस्यों ने भी उनकी सराहना की।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

वार्षिक आम सभा में संदीप सिंह, मनोज बोरा, आनंद आर्य, मीना बिष्ट, प्रेमा और राजेंद्र कोमल समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।