Almora:: देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर आप ने किया सोमेश्वर में प्रदर्शन

Almora:: AAP protested in Someshwar

Almora:: AAP protested in Someshwar demanding dissolution of Devasthanam Board

अल्मोड़ा, 03 नवंबर 2021- आम आदमी पार्टी सोमेश्वर के द्वारा देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के लिए सांकेतिक प्रदर्शन शहीद हुकुम सिंह बोरा स्मारक सोमेश्वर में किया ।


आम आदमी पार्टी ऊत्तराखण्ड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है,राज्य के धार्मिक स्थलों में स्थानीय पंडितों के धार्मिक अधिकार और कर्तव्यों को बहाल करने की मांग करती है।

उत्तराखण्ड राज्य पौराणिक धार्मिक एवं संस्कृति, आधारित पर्यटन व्यवसाय का राज्य है,जिससे राज्यवासियों को रोजगार मिलता है।

राज्य में राज्यवासियों के संस्कृति और मान्यता आधारित हितों पर बहारी लोगों का अधिकार राज्यवासी स्वीकार नही कर सकते।

जिसे लेकर आज सांकेतिक प्रदर्शन किया गया और राज्य और केंद्र सरकार से मांग की देवस्थानम बोर्ड को रद्द किया जाय,अन्यथा आम आदमी पार्टी जनांदोलन करने पर मजबूर होगी।

सांकेतिक प्रदर्शन में पार्टी के कार्यकर्ताओं में श्रीमती नीलम डांगी , राजेन्द्र राणा जी, विपिन चन्द्र पंत , शमशेर आर्य , जीवन सिंह रावल आदि लोग उपस्थित रहे।