अल्मोड़ा:: भिकियासैण ब्लाक में नामांकन में पहुंचे एक व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु हो गई।
मौत का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम प्रहरी सोली गोबिंद प्रसाद नामांकन काउंटर पर अचानक जमीन में गिर गये। उन्हें ब्लाक के सरकारी वाहन से सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
शुक्रवार 4 जुलाई को को गोबिंद प्रसाद 52वर्ष निवासी सोली से अपनी बहू रेनू देवी का ग्राम प्रधान के लिए नामांकन कराने आये थे। साथ ही एक बीडीसी सदस्य प्रत्याशी के प्रस्तावक थे। वे बीडीसी नामांकन काउन्टर खिड़की के सामने खड़े थे। दोपहर एक बजे के आसपास अचानक जमीन में गिर गये। और बेहोश हो गये।
इसके बाद जिससे ब्लाक परिसर में मौजूद लोगों व अधिकारीयों कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्हें बीडीओ के सरकारी वाहन से सीएचसी ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने गोबिंद प्रसाद को मृत घोषित कर दिया।