अल्मोड़ा — मंगलवार को 24 नये कोरोना संक्रमित, संख्या पहुंची 1266

अल्मोड़ा। सोमवार को अल्मोड़ा जिले में 90 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आये ​थे। जिसमें एक ही गांव के 67 लोग शामिल थे। अब सोमवार…

अल्मोड़ा। सोमवार को अल्मोड़ा जिले में 90 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आये ​थे। जिसमें एक ही गांव के 67 लोग शामिल थे। अब सोमवार को 24 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आये है। इनमें 10 चौखुटिया विकासखण्ड, 3 स्याल्दे विकासखण्ड ,2 भिकियासैन विकासखण्ड, और 1-1 केस लमगड़ा, भैंसियाछाना औऱ ताकुला विकासखण्ड के हैं।


अल्मोड़ा नगर क्षेत्र मे कसारदेवी, खत्याड़ी, राजपुरा, थाना बाजार और पोखरखाली क्षेत्र के 6 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आये है। मंगलवार को कुल 24 नये केस आने के बाद जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1266 पहुंच गई है।

भी तक जनपद में 939 लोग ठीक होेकर अपने घर जा चुके है। ज​बकि एक्टिव केस 323 है। चार लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके है।
खबरों से अपडेट रहने के लिये हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw