Almora- होली एंजिल पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के छात्र आदित्य तिवारी एवं आयुष राज ने जेईई परीक्षा की उत्तीर्ण

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा शहर स्थित होली एंजिल पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के छात्र आदित्य तिवारी एवं आयुष राज ने जेईई की परीक्षा उत्तीर्ण करके विद्यालय तथा नगर…

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा शहर स्थित होली एंजिल पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के छात्र आदित्य तिवारी एवं आयुष राज ने जेईई की परीक्षा उत्तीर्ण करके विद्यालय तथा नगर का गौरव बढाया है।

आदित्य तिवारी के पिता पूर्व प्रधानाचार्य प्रदीप चन्द्र तिवारी तथा माता मीना तिवारी ने बताया कि आदित्य ने स्वंय ही बिना किसी कोचिंग के इस परीक्षा की तैयारी की थी। आदित्य ने इस परीक्षा की सफलता के लिए निरंतर एवं नियमित दिनचर्या से पढाई करके अपने लक्ष्य को साधने में सफलता प्राप्त की।

आयुष राज के पिता गोविन्द प्रसाद जिला खाद्य आपूर्ति विभाग में कार्यरत हैं तथा माता निर्मला राज अध्यापिका हैं उन्होंने आयुष की सफलता के लिए निरंतर परिश्रम एवं लगन से अध्ययन करने के साथ-साथ विद्यालय को भी इसका श्रेय दिया।

छात्रों की सफलता पर प्रधानाचार्य डॉ० मनोज चौधरी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामनाय की। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन नारायण सिंह बिष्ट, प्रबंधक बलवंत सिंह बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट तथा किशन सिंह बिष्ट ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रों तथा अभिभावकों को अपनी शुभकामनायें प्रदान की। समस्त विद्यालय परिवार ने भी अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।