दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश यशवंत वर्मा के खिलाफ सही पाए गए आरोप

इलाहाबाद। सरकारी आवास में जले हुए नोट और नकदी बरामदगी विवाद मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और वर्तमान में इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश…

Allegations found true against former Delhi High Court judge Yashwant Verma

इलाहाबाद। सरकारी आवास में जले हुए नोट और नकदी बरामदगी विवाद मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और वर्तमान में इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ आरोप सही पाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार इन-हाउस समिति की जांच में वर्मा के खिलाफ आरोप सही पाए गए हैं। इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है।

बताते चलें कि वकील मैथ्यूज नेदुम्परा और तीन अन्य ने इस मामले में याचिका दायर की है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि अब इन हाउस जांच पूरी हो चुकी है, इसलिए न्यायमूर्ति वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और आपराधिक कार्रवाई होनी चाहिए।