अल्मोड़ा, 14 जून 2021- अल्मोड़ा में vaccination कराने पहुंचे युवाओं ने समय से पूर्व ही टीकाकरण केन्द्र को बंद करने का आरोप लगाया है।
नाराज युवाओं ने एक वीडियो वायरल कर सूने केन्द्र की तस्वीर साझा की है और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।वायरल वीडियो में कहा गया है कि उन्हें 2 से 4 बजे का स्लाँट मिला है। vaccination समय 10 से 5 बजे दिया गया है जब वह उन्हें मिले समय के अनुसार टीकाकरण को गए तो केन्द्र बंद मिला।
ऐसे में उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा है। वीडियो में केन्द्र का नाम उदयशंकर नृत्य अकादमी का बताते हुए सूने केन्द्र का वीडियो वायरल कर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

