दिल्ली में आयोजित किया जाएगा अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन, देश के विधानसभाओं के अध्यक्ष लेंगे भाग

दिल्ली में 24- 25 अगस्त को अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे देश के सभी विधानसभाओं और विधान परिषदों…

Screenshot 20250807 142600 Dailyhunt

दिल्ली में 24- 25 अगस्त को अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे देश के सभी विधानसभाओं और विधान परिषदों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष हिस्सा लेंगे।

इस कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों को राज्य अतिथि का दर्जा भी दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम को देश के लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने के एक प्रयास के तौर पर भी देखा जा रहा है।

इस सम्मेलन के जरिए दिल्ली सरकार दिल्ली विधानसभा के पूर्ण डिजिटलीकरण और सौर ऊर्जा के बेहतर प्रयोग को देश भर के विधानसभा अध्यक्ष को दिखाएंगे। इस सम्मेलन को केंद्र सरकार के अति विशिष्ट लोगों द्वारा संबोधित किया जाएगा।


केंद्र सरकार पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने की योजना एक देश एक चुनाव पर आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है। रामनाथ कोविंद समिति ने इसके लिए कई सारे सुझाव भी दिए हैं। अब विभिन्न कार्यक्रम करके इन योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है

विभिन्न कार्यक्रम कर इस योजना के प्रति लोगों की आम सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे समय में आयोजित होने वाले स्पीकर सम्मेलन को भी इसी तरह का एक प्रयास माना जा रहा है।