रक्षाबंधन पर अक्षय कुमार हुए भावुक, बहन अलका में मां की झलक देखकर साझा की दिल छू लेने वाली बात

रक्षा बंधन के मौके पर बॉलीवुड में जश्न का माहौल दिखा। इस खास दिन पर अभिनेता अक्षय कुमार भी भावुक नजर आए। उन्होंने अपने घर…

n67612877217547525176139328183ab145f3aff9398ef936ce86872e65e62b527271c6831f9f745bd6d359

रक्षा बंधन के मौके पर बॉलीवुड में जश्न का माहौल दिखा। इस खास दिन पर अभिनेता अक्षय कुमार भी भावुक नजर आए। उन्होंने अपने घर से एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की जिसमें वह अपनी बहन अलका भाटिया के साथ त्योहार मना रहे हैं। अक्षय ने कैप्शन में लिखा कि आंखें बंद करता हूं तो मां दिखती है और आंखें खोलता हूं तो तुम्हारी मुस्कान नजर आती है। ढेर सारा प्यार अलका, हैप्पी राखी।

अक्षय की बहन अलका भाटिया की पढ़ाई दिल्ली और मुंबई में हुई। साल 1997 में उनकी शादी वैभव कपूर से हुई थी और दोनों की एक बेटी सिमर भाटिया है। कुछ साल बाद यह रिश्ता खत्म हो गया और अलका ने अकेले ही बेटी की परवरिश की। उन्होंने 2013 में फिल्म फगली से प्रोडक्शन में कदम रखा और इसके बाद हॉलीडे, रुस्तम, एयरलिफ्ट और रक्षा बंधन जैसी फिल्मों का निर्माण किया।

त्योहार पर कई और सितारों ने भी सोशल मीडिया पर अपने भाई-बहन के साथ तस्वीरें साझा कीं। संजय दत्त ने अपनी बहनों प्रिया दत्त और नम्रता दत्त के साथ तस्वीर डालते हुए उन्हें अपनी ताकत बताया। उन्होंने लिखा कि बहनों का होना उनके लिए सबसे बड़ा सौभाग्य है और उन्होंने उनकी जिंदगी में हमेशा प्यार और ताकत भरी है।

अर्जुन कपूर ने अपनी छह बहनों के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कीं और मजाकिया अंदाज में लिखा कि छह बहनें मतलब छह गुना मस्ती, ड्रामा, हंसी-मजाक और झगड़े, लेकिन साथ ही बेहिसाब प्यार भी।

अनुपम खेर ने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। वहीं सुनील शेट्टी ने अपनी बहनों के साथ तस्वीर साझा की जिसमें वह उनके बीच खड़े नजर आए। अभिनेता सोनू सूद ने भी अपनी बहन मोनिका मालविका के साथ तस्वीर पोस्ट कर उन्हें हैप्पी रक्षाबंधन कहा।