अयोध्या राम मंदिर की स्थापना को लेकर हर कोई राम भक्ति में डूबा हुआ है। इस बीच अब भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का नया गाना रिलीज हुआ है। इन दिनों भोजपुरी अभिनेत्री राम भक्ति में लीन होती नजर आ रहीं है। आज उनका नया गाना “चलो अयोध्या” रिजिल हो चुका है ।
वह इस गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया है। उन्होंने इस गाने में कहा है कि “खड़े है स्वागत में मोदी, अवध में राम आए है। ” इसके साथ ही उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी जिक्र कर कहा कि “चरण वंदन करें योगी,अवध में राम आए है” ।
इसके बोल है ” खड़े है स्वागत में मोदी, अवध में राम आए है, चरण वंदन करें योगी अवध में राम आए है,” हृदय से राम धुन गांव, श्री राम आए है,”।
गौरतलब है आगामी 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है। अक्षरा सिंह के इस गाने को सुनकर रामभक्ति में डूब गए है।