Akashwani Almora- आकाशवाणी केंद्र अल्मोड़ा ने की नई पहल

अल्मोड़ा। आज विश्व रेडियो दिवस है। डिजिटल होते वर्तमान समय में अपनी पहचान को बनाए रखने और सोशल मीडिया से आकाशवाणी केंद्र अल्मोड़ा (Akashwani Almora)…

अल्मोड़ा। आज विश्व रेडियो दिवस है। डिजिटल होते वर्तमान समय में अपनी पहचान को बनाए रखने और सोशल मीडिया से आकाशवाणी केंद्र अल्मोड़ा (Akashwani Almora) को जोड़ने के लिए रेडियो दिवस की पूर्व संध्या पर आकाशवाणी केंद्र अल्मोड़ा ने अपना व्हाट्सएप नंबर- 94111 01122 जारी किया है।

खुशखबरी- अल्मोड़ा आकाशवाणी रेडियो स्टेशन हुआ डिजिटल, अब सुने दुनिया में कहीं भी

आकाशवाणी केंद्र अल्मोड़ा (Akashwani Almora) द्वारा जारी इस नंबर का प्रयोग कर कोई भी व्यक्ति अपनी बात सीधे केंद्र तक पहुंचा सकता है। जल्द ही इस नंबर को आकाशवाणी केंद्र से प्रसारित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से भी जोड़ा जाएगा।

Ranikhet news- बेरोजगार अभियर्थियों के लिए अच्छी खबर सेना की खुली भर्ती 15 फरवरी से

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें