खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। उत्तराखंड में दिवाली पर्व से पहले ही हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है। चिंता की बात है कि सबसे ज्यादा प्रदूषण हरिद्वार एवं देहरादून में पाया जा रहा है। हरिद्वार में वायु की गुणवत्ता (एक्यूआई) का स्तर 138 और देहरादून में 126 पहुंच गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दिवाली से पूर्व कराई गई थर्ड पार्टी मॉनीटिरिंग में यह आंकड़े सामने आए हैं।
बताते चलें कि एक्यूआई के मध्यम स्तर पर पहुंच जाने से फेफड़े, सांस, दमा एवं दिल के मरीजों, बच्चों एवं बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। उत्तराखंड में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि ने बताया कि दिवाली से पहले और बाद में प्रदेशभर में सात जगहों पर थर्ड पार्टी निगरानी कराई जा रही है।