shishu-mandir

पारंम्परिक कुमाँऊनी चित्रकला ऐपण (Aipan Art) को बचाने की मुहिम में जुटी है गुंजन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

f895147d2e26c74fdfe043f4eff5cb47

new-modern
gyan-vigyan

भीमताल। उत्तराखंड की पारंम्परिक कुमाँऊनी चित्रकला ऐपण (Aipan Art) को बचाने की मुहिम में राज्य की बेटियां सदैव आगे रहीं हैं। ऐसा ही एक प्रयास भीमताल की बेटी गुंजन मेहरा द्वारा किया जा रहा है। 

saraswati-bal-vidya-niketan

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा से फाइन आर्ट्स की पढ़ाई कर रही गुंजन पिछले कुछ वर्षो से लगातार ऐपण चित्रकला में निखार लाने का अभ्यास कर रही है। वह युवा महिलाओं को प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें प्रशिक्षित भी करती है जिससे इस पारंम्परिक कौशल का उपयोग संस्कृति संरक्षण के साथ ही आय के स्त्रोत के रूप में भी किया जा सके।  

गुंजन का कहना है कि वह आने वाली पीढ़ियों तक कुमाँऊ की इस पारंम्परिक चितत्रकला को पहुंचाना चाहतीं हैं। वह कहती हैं कि कुमाँऊ की इस शानदार विरासत और धार्मिक महत्व के शिल्प को सहेजने और पुनजीर्वित करने की जरूरत है। वह अनेक ग्राहकों के लिए अनुकूलित उत्पाद बनाने के लिए ऐपण डिजाइनों को नेमप्लेटस, दियें, कोस्टर्स, पूजा थाल इत्यादि में पेंट भी कर चुकी है।