लायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आमसभा में एआई का जलवा, Jio Frames से लेकर JioPC तक कई बड़े इनोवेशन लॉन्च

लायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी 48वीं वार्षिक आमसभा में साफ कर दिया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब आने वाला कल नहीं बल्कि आज का सच है। इसी…

n67882565517564772761969ed3b0c9c5329d16539311cb55201c781d7129152a533fe55f731e3288191122 1

लायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी 48वीं वार्षिक आमसभा में साफ कर दिया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब आने वाला कल नहीं बल्कि आज का सच है। इसी सोच के साथ कंपनी ने कई ऐसे नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं जो भारतीयों के डिजिटल अनुभव को और आसान और स्मार्ट बनाने का काम करेंगे। इनमें Jio Frames Riya JioPC और Jio AI Cloud जैसे डिवाइस शामिल हैं।

कंपनी का कहना है कि उसका विजन है हर किसी की जिंदगी में एआई को जगह देना। उसका मकसद है एआई को हर इंसान तक पहुंचाना ताकि तकनीक रोजमर्रा की आदत का हिस्सा बन सके।

Jio Frames को कंपनी ने स्मार्ट आईवियर के तौर पर पेश किया है। यह ग्लास मेटा के रे बैन स्मार्ट ग्लास को सीधी चुनौती देंगे। आकाश अंबानी ने सभा में बताया कि यह सिर्फ चश्मा नहीं बल्कि एक एआई बेस्ड वियरेबल प्लेटफॉर्म है जो भारतीय भाषाओं में सपोर्ट देता है। इसके जरिए यूजर एचडी क्वालिटी की फोटो और वीडियो शूट कर सकता है। सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा इसमें मौजूद है और सारी फाइलें सीधे जियो एआई क्लाउड में सेव हो जाती हैं। इसमें लगे ओपन ईयर स्पीकर कॉल म्यूजिक पॉडकास्ट और मीटिंग्स को बेहद आसान बना देते हैं। खास बात यह है कि यह ग्लास रियल टाइम गाइडेंस भी देते हैं। जैसे खाना बनाते वक्त रेसिपी बताना या किताब पढ़ते समय उसका सारांश सामने रखना।

Riya को कंपनी ने JioHotstar के लिए खासतौर पर लॉन्च किया है। यह एक एआई वॉइस असिस्टेंट है जो यूजर्स की कंटेंट सर्चिंग की झंझट को खत्म कर देगा। अब सिर्फ बोलने पर आपकी पसंद का शो या मूवी तुरंत स्क्रीन पर दिखाई देगा। यह कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं आपके फेवरेट स्टार्स आपकी अपनी भाषा में बिल्कुल लिप सिंक के साथ नजर आएंगे।

JioPC को भी इस इवेंट में बड़ा आकर्षण माना गया। यह डिवाइस किसी भी टीवी या स्क्रीन को एआई क्लाउड कंप्यूटर में बदल देता है। इसमें कीबोर्ड सपोर्ट मिलता है और यह पूरी तरह सिक्योर और हमेशा अपडेटेड रहता है। इसकी मेमोरी और स्टोरेज को दूर से अपग्रेड किया जा सकता है। खास बात यह है कि इसके लिए यूजर्स को उतना ही भुगतान करना होगा जितना वे इस्तेमाल करेंगे।