अहमदाबाद: Air India की फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, आज दोपहर टेकऑफ के बाद हादसे का शिकार हो गई। फ्लाइट ने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, जिसमें कुल 242 लोग सवार थे — जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य शामिल हैं।
विमान एक Boeing 787-8 Dreamliner था। सवार यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। हादसे में घायल लोगों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
एयर इंडिया ने जारी किया आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर:
परिवारजनों और संबंधित लोगों के लिए एयर इंडिया ने आपातकालीन संपर्क नंबर 1800 5691 444 जारी किया है, ताकि वे यात्री जानकारी प्राप्त कर सकें।
एयर इंडिया ने मीडिया से अपील की है कि वे इस नंबर पर कॉल न करें।
जांच और आधिकारिक सूचना:
एयर इंडिया ने बताया कि वह जांच कर रही एजेंसियों को पूरी तरह सहयोग दे रही है। फ्लाइट से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल x.com/airindia और वेबसाइट airindia.com पर नजर रखने की अपील की है।