दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार झेलने के बाद आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बड़ी राहत दी है। गृह मंत्रालय ने केजरीवाल की जेड श्रेणी की सुरक्षा में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली चुनाव हारने के बाद भी केजरीवाल को जेड सुरक्षा मिलती रहेगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी की हार के बाद आप चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ महीने पहले तक जहां अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को दिल्ली में हराना लगभग नामुमकिन सा लग रहा था लेकिन बीजेपी ने न सिर्फ आम आदमी पार्टी को धूल चटाई बल्कि केजरीवाल समेत आपके कई बड़े दिग्गज नेताओं को भी विधानसभा नहीं पहुंचने दिया।
बताया जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी को बीजेपी ने बुरी तरह हरा दिया यहां पार्टी ने अपनी 10 साल पुरानी सत्ता गंवा दी भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद दिल्ली में अपनी सरकार बनने के बाद चुनाव में बीजेपी को 70 में से 48 सीटों पर जीत मिली। वही आप को सिर्फ 22 सीटों पर ही सफलता मिली।