प्रेमिका को जिंदा जलाने के बाद खुद को भी लगाई आग, इलाज के दौरान दोनों की मौत

हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को सन्न कर दिया है। एक युवक ने पहले…

1200 675 24023696 thumbnail 16x9 roorkee aspera

हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को सन्न कर दिया है। एक युवक ने पहले अपनी प्रेमिका पर हमला किया और फिर खुद को भी खत्म कर लिया। पहले युवक की मौत हुई और अब उपचार के दौरान युवती ने भी दम तोड़ दिया है।

घटना बुग्गावाला इलाके के एक रेस्टोरेंट की है, जहां उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली एक युवती काम करती थी। वह रेस्टोरेंट के पास ही किराए के मकान में रहती थी। बताया गया कि पिछले करीब दस साल से उसका प्रेम संबंध प्रिंस नाम के युवक से था, जो मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। लेकिन हाल ही में युवती का रिश्ता कहीं और तय हो गया, जिससे युवक बेहद नाराज़ था।

23 अप्रैल को वह अचानक रेस्टोरेंट पहुंचा और युवती से इस रिश्ते को लेकर बात करने लगा। जब युवती ने बात करने से मना किया तो युवक ने पहले चाकू से उस पर हमला किया और फिर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। इसके बाद उसने खुद को भी आग लगा ली और चाकू से अपना गला काट लिया।

घटना के बाद युवक को गंभीर हालत में देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अगले दिन यानी 24 अप्रैल को उसने दम तोड़ दिया। वहीं युवती को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था। अब खबर आई है कि उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई है।

पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा लिया है। मामले में रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने घटना की पुष्टि की है।