नैनीताल में बर्ड फ्लू का खतरा टालने के लिए प्रशासन सख्त, एक हफ्ते तक बाहर से आने वाले चिकन और अंडे पर रोक

रामपुर और किच्छा में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद नैनीताल जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए सख्ती शुरू कर दी है।…

Pi7compressediStock 2149841969

रामपुर और किच्छा में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद नैनीताल जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए सख्ती शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सतर्कता बढ़ाई गई है और जिले में एक सप्ताह तक बाहरी क्षेत्रों से आने वाले चिकन, अंडे और पोल्ट्री से जुड़े उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

प्रशासन का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और फिलहाल जिले में किसी भी तरह के खतरे की पुष्टि नहीं हुई है। इसके बावजूद सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि संक्रमण फैलने की आशंका को पहले ही रोका जा सके। अधिकारियों ने स्थानीय बाजारों और पोल्ट्री फार्मों की जांच शुरू कर दी है।

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें। साथ ही बाजारों में अचानक छापेमारी भी की जा रही है ताकि बाहर से किसी तरह का पोल्ट्री सामान जिले में न पहुंच सके। अधिकारियों का कहना है कि यह रोक अस्थायी है और हालात सामान्य होने पर इसे हटा दिया जाएगा।

इस समय जिले में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन दोनों मिलकर निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी भी तरह की चूक न हो और बर्ड फ्लू का खतरा जिले में न फैल सके।