shishu-mandir

छात्रा की पिटाई के मामले में प्रधानाध्यापक व शिक्षिका निलंबित

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

चम्पावत। राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौड़ाकोट में 17 मई को छात्रा की पिटाई के मामले में प्रधानाध्यापक और एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम रणवीर सिंह चौहान ने शिक्षा विभाग को विभागीय कार्यवाही करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद जिला शिक्षाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) सत्यनारायण ने प्रधानाध्यापक कृष्णपाल सिंह बोहरा और शिक्षिका वंदना को निलंबित कर दिया है।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौड़ाकोट की शिक्षिका ने 17 मई को ठीक से गिनती नहीं सुना पाने पर तीसरी कक्षा की छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। पिटाई से छात्रा की पीठ और पांव में बुरी तरह से घाव हो गए थे। मामले में उसके पिता ने कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया था, लेकिन डीएम के सख्त रवैये के बाद शिक्षा विभाग ने खंड शिक्षाधिकारी से जांच कराई।

new-modern
gyan-vigyan