अपनों पर एसिड डालने वाला नहीं हुआ गिरफ्तार, पीड़ित ने डीएम को भेजा ज्ञापन

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

अल्मोड़ा:- जिले के नगरखान दसाऊं में भाई द्वारा तेजाब डाले जाने से घायल शेर सिंह व उसके परिजनों को अब तक कोई प्रशासनिक राहत नहीं मिली है यहा तक कि एसिड डालने के आरोपी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है| पीड़ित शेरसिंह का कहना है कि इस संबंध में एक अक्टूबर को आयुक्त को भी ज्ञापन दिया था इ़उनकी ओर से समुचित कार्यवाही के निर्देशों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है| मंगलवार को डीएम को ज्ञापन देकर शेर सिंह ने कहा कि इस एसिड हमले में वह और उसके परिवार के 6 लोग घायल हो गए थे| दो लोग अभी भी सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती हैं, उन्होंने अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर चिंता जताते हुए कहा कि उसके बेरोकटोक घूमने से उसका परिवार दहशत में है| आरोपी के परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी उनके परिवार के प्रति द्वेष भावना से ग्रसित हैं| उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही नियमानुसार प्रार्थी के परिवार को समुचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है|

Joinsub_watsapp