कोटाबाग के वजीनिया हल्दू निवासी बताये जा रहे है मृतक
हल्द्वानी। विवाह समारोह से वापस लौट रही अल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त (Accident) होने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार चालक घायल बताया जा रहा है।
भीमताल विकासखण्ड के अमृतपुर—भौर्सा में हुई दुर्घटना
मामला भीमताल विकासखण्ड के अमृतपुर-भौर्सा का है।जहां देर रात एक ऑल्टो कार संख्या 04यूए 5736 अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।दुर्घटना (Accident) 25 फरवरी की मध्यरात्रि की बताई जा रही है।
हादसे में कोटाबाग क्षेत्र के ग्राम वजीनिया हल्दू निवासी तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना (Accident) में हरीश चंद्र (27) पुत्र पूरन चंद्र, हेम चंद्र (25) पुत्र गणेश चंद्र तथा देव तिवारी पुत्र ख्यालीराम तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार चालक नीरज सनवाल पुत्र दिनेश चंद्र घायल हो गया।
घायल चालक को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है। थानाध्यक्ष कैलाश जोशी ने बताया कि कार चालक नीरज सनवाल ने बताया कि उसकी कार के आगे से अचानक से बोलेरो वाहन आ गया और उसको बचाने के चक्कर में कार खाई में गिर गई।
कार मोटर मार्ग से लगभग 200 मीटर नीचे जा जा गिरी। घटना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। मारे गये तीनों लोग रानीबाग के पास अमृतपुर भौर्सा में अपने एक रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। खबर लिखे जाने तक मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपने की कार्यवाही चल रही थी।