Uttarakhand- आपदा ग्रसित लोगों के लिए आम आदमी पार्टी ने उठाई मुआवजे की मांग

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

देहरादून। 20 अक्टूबर 2021- आम आदमी पार्टी ने आज एक प्रेस वार्ता करते हुए बीते दिनों से हुई बारिश से प्रभावित लोगों के लिए सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है। साथ ही आम आदमी पार्टी ने रेड अलर्ट के बावजूद उचित प्रबंध न किए जाने पर प्रदेश सरकार को भी घेरा।

holy-ange-school

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को पूर्व से ही अतिवृष्टि की सूचना थी जिसके बाद भी आपदा प्रबंधन से संबंधित आवश्यक कदम नहीं उठाए गए। पार्टी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि जिले के प्रभारी मंत्री भी आपदा के दौरान जिलों से नदारद है।

ezgif-1-436a9efdef

उन्होंने सेना का आभार जताते हुए कहा कि सेना देवदूत बनकर इस आपदा से उत्तराखंड के लोगों को बचा सकी है वरना उत्तराखंड में अधिक जनहानि हो सकती थी।

आम आदमी पार्टी ने मांग उठाई है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा दिल्ली सरकार की भांति आपदा में खेती गवा चुके किसानों को 50 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाए।

Joinsub_watsapp