shishu-mandir

प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

भतरोंजखान। एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना की तकनीकि एजेंसी आई. एफ. एफ.डी.सी.द्वारा गठित पंचवाटिका स्वायत्त सहकारिता समिति सिनोड़ा द्वारा उत्पादक व निर्बल उत्पादक समूह के सदस्यों का क्षमता विकास का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी भिक्यासैन अभय प्रताप सिंह द्वारा किया गया.

saraswati-bal-vidya-niketan


अपने संबोधन में उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने समूह के सदस्यों को सहकारिता के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया.

इस अवसर पर सहकारिता समूह द्वारा संचालित एक प्रतिष्ठान का भी शुभारंभ भी उप जिलाधिकारी ने किया जिसमें पहाड़ी उत्पाद की बिक्री की जाएगी जिसमें समूह से जुड़ी हुई महिलाओ को सीधे तौर पर फायदा होगा महिलाओ के द्वारा अपने द्वारा उत्पाद का क्रय विक्रय किया जायेगा, कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक जयदेव द्विवेदी राजेश सिंह, सुरेंद्र त्रिपाठी , संदीप द्विवेदी महेन्द्र बिष्ट यशोधरा बिष्ट,हेमन्त गिरी,हिमांशु, नवीन आदि उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन आजीविका समन्वयक नवीन कुमार द्विवेदी ने किया .

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939, 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे.

आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें. click to see videos