shishu-mandir

आजादी के 71 साल बाद अल्मोड़ा के इस गांव में पहुंची बिजली, गांव वालों ने मनायी दिवाली

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

आजादी के 71 साल बाद अल्मोड़ा के इस गांव में पहुंची बिजली, गांव वालों ने मनायी दिवाली

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा- : जिले के बयेला गांव के तुमड़ी तोक के वाशिंदों ने शुक्रवार को आखिरकार अंधेरे पर जीत हासिल कर ही ली| द्वाराहाट क्षेत्र के 18 परिवारों के बाशिंदों के लिए शुक्रवार का दिन खास बन गया। आजादी से अब तक अंधकार में रहने को मजबूर ग्रामीणों को घरों में बिजली का बल्ब जगमगाते ही वहां दिवाली जैसा माहौल हो गया|
खुशी के इस पल का गवाह बने विधायक महेश नेगी का भी ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया|
द्वाराहाट विकासखंड के बयेला गांव के तुमड़ी तोक के 18 परिवार आजादी के 71 वर्ष बाद भी बिजली सुविधा से वंचित थे। इसके लिए कई बार आदोलन भी हुए। लेकिन तुमड़ी के लोगों को अंधेरे में ही जीवन गुजरना पड़ा। हालांकि गांव में कई वर्ष पूर्व पहुंच चुके बिजली के पोल जंक खा रहे थे|
विधायक नेगी के निर्देश पर विभाग ने लाइन खींच गाव को रोशन करने का काम आरंभ कर दिया। शुक्रवार को आखिरकार वह घड़ी आ ही गई जब गांव में बिजली पहुंचने का सपना पूरा हो गया| आज विद्युत विभाग की टीम गांव पहुंची और मोहन चंद्र के आवास पर संयोजन देकर आपूर्ति सुचारू की। मौके पर पहुंचे विधायक महेश नेगी ने बटन दबाकर जैसे ही मोहन चंद्र का घर रोशन किया तो गाव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
इस अवसर पर विधायक नेगी ने कहा कि विस क्षेत्र में किसी भी परिवार को अंधेरे में नहीं रहने दिया जाएगा। विभागीय अधिकारियों को शीघ्र संयोजन देने के निर्देश भी दिए। एसडीओ राजेंद्र बेलवाल ने हफ्ते भर के अंदर सभी घरों में संयोजन देने का आश्वासन दिया।

saraswati-bal-vidya-niketan