रुद्रप्रयाग क्षेत्र के थाना अगस्तमुनि में बीती देर रात पुलिस और SDRF की सूझबुझ से से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां तिमली बैंड से आगे एक युवक बाइक चलाते हुए फोन पर बात कर रहा था। तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से बाइक गहरी खाई में जा गिरी। युवक को समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया, जिससे उसकी जान बच गई। घायल युवक को तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्तमुनि भेजा गया, जहां पर उसको उपचार दिया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक सवार युवक गहरी खाई में जा गिरा है। जिस पर थाना अगस्तमुनि पुलिस एवं SDRF की टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई। यहां पर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र के बावजूद रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई से युवक को सुरक्षित स्ट्रेचर के माध्यम से बाहर निकाला गया।
रेस्क्यू किए गए युवक की पहचान अरविंद राणा (28 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह राणा, निवासी ग्राम मठिया, पोस्ट ऑफिस बक्सीर, तहसील बसुकेदार, थाना गुप्तकाशी के रूप में हुई है। घायल युवक को तत्काल 108 एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्तमुनि भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि युवक की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है।
SDRF के उप निरीक्षक आशीष डिमरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट रतूड़ा से SDRF टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम ने पाया की युवक लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है, जहां तक पहुंच बनाना अत्यंत चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरा था। टीम रोप तकनीक के माध्यम से खाई में उतरी और युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला, उसके बाद युवक को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है, जहां युवक का उपचार जारी है।
