हाथरस से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक पर मकान का छज्जा टूटकर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया। इस मामले की जानकारी पुलिस को भी मिली। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दे कि यह घटना सासनी कोतवाली क्षेत्र के नगला विजैया गांव की है। जहां अमित कुमार नाम का शख्स गांव की गली से होकर कहीं जा रहा था।
बारिश के कारण अचानक एक मकान का छज्जा टूटकर अमित के ऊपर गिर गया। जैसे ही लोगों ने आवाज सुनी मौके पर पहुंचे और तत्काल मलबे को हटाया।
वहीं लोगों के मलवा हटाने के बाद देखा गया कि अमित की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद लोगों ने इस घटना की जानकारी अमित के परिजनों को भी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया और कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस और क्षेत्रीय लेखपाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
