हरिद्वार में गणेश विसर्जन के दौरान गंगा में बहा युवक, रातभर खोजबीन के बाद भी लापता

हरिद्वार। देशभर में गणेशोत्सव की धूम के बीच हरिद्वार से दुखद खबर आई है। गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक गंगा की तेज धारा…

1200 675 24939969 thumbnail 16x9 1

हरिद्वार। देशभर में गणेशोत्सव की धूम के बीच हरिद्वार से दुखद खबर आई है। गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक गंगा की तेज धारा में बह गया। घटना मंगलवार देर रात कनखल थाना क्षेत्र के राजघाट के पास हुई। विसर्जन में शामिल 38 वर्षीय निखिल गुप्ता अचानक पानी में गिर गया और कुछ ही पलों में लापता हो गया।

गणेश प्रतिमा विसर्जन के समय चारों ओर जयकारे गूंज रहे थे। तभी संतुलन बिगड़ने से निखिल गंगा की लहरों में समा गया। मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोग चीखते चिल्लाते रह गए लेकिन तेज बहाव में वह नजरों से ओझल हो गया। अंधेरा होने से तलाश भी मुश्किल हो गई। पुलिस को सूचना दी गई और तुरंत टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों ने काफी खोजबीन की लेकिन रात में कोई सुराग नहीं मिला।

कनखल के संदेश नगर में रहने वाले निखिल गुप्ता का घर हादसे की खबर से मातम में डूब गया। परिवारवालों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों के साथ गंगा किनारे मौजूद श्रद्धालु भी गमगीन हो गए। सुबह होते ही फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ और गोताखोर गंगा की लहरों में उसकी तलाश में जुटे हैं।

इन दिनों गंगा उफान पर है। लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी नदियां और गाड़ गदेरों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। मंगलवार रात के समय गंगा का बहाव इतना तेज था कि वहां खड़े लोग भी सहम गए। बुधवार सुबह दस बजे भीमगौड़ा बैराज पर गंगा का स्तर 293.45 मीटर रिकॉर्ड हुआ। जबकि हरिद्वार में चेतावनी स्तर 293 मीटर और खतरे का निशान 294 मीटर है। यह हालात साफ बताते हैं कि गंगा में उतरना जान जोखिम में डालने जैसा है।