रामनगर के काशीपुर रोड पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया जब बाइक और बोलेरो की सीधी टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान काशीपुर के आवास विकास कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय राहुल ठाकुर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया और घर का माहौल गमगीन हो गया।
मामला सुबह करीब आठ बजे का है जब राहुल ठाकुर रोज की तरह अपनी बाइक से रामनगर ड्यूटी पर जा रहा था। चिलकिया गांव के पास अचानक सामने से आ रही बोलेरो से उसकी बाइक भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और राहुल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को खबर दी और घायल को रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद राहुल को मृत घोषित कर दिया।
रामनगर कोतवाली के एसएसआई मनोज नयाल ने हादसे की पुष्टि की है। पुलिस ने बोलेरो और बाइक को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। अधिकारी का कहना है कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे। बोलेरो चालक की भूमिका की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।
दुर्घटना की खबर लगते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए जहां कोहराम मच गया। परिवारजन रोते-बिलखते नजर आए। उनका कहना है कि राहुल रोज की तरह ड्यूटी पर निकला था किसी को अंदाजा भी नहीं था कि यह सफर उसकी जिंदगी का आखिरी सफर साबित होगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रामनगर से काशीपुर तक इस हाईवे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना इन घटनाओं की बड़ी वजह है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर यातायात पर नियंत्रण और निगरानी बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।
