जंगल में घास के लिए गई महिला खाई में गिरी, मौत

चमोली जिले से दुखद खबर आ रही हैं। जंगल में घास लेने गई महिला की 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई।…

A woman who went into the forest to collect grass fell into a ditch and died.

चमोली जिले से दुखद खबर आ रही हैं। जंगल में घास लेने गई महिला की 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। SDRF उत्तराखंड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।


SDRF पोस्ट गोचर को 3 जनवरी 2026 को शाम करीब 5:40 बजे चौकी गोचर और नगर पालिका अध्यक्ष के माध्यम से सूचना मिली कि दुआ गांव (गौचर) निवासी एक महिला सुबह जंगल गई थी, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी।


सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम सर्च ऑपरेशन के लिए मौके पर रवाना हुई। सघन तलाश के दौरान महिला के खाई में गिरने की पुष्टि हुई। इसके बाद दुर्गम और कठिन भू-भाग में रेस्क्यू अभियान चलाया गया।


SDRF टीम ने बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में रेस्क्यू करते हुए महिला के शव को खाई से बाहर निकाला और करीब 2–3 किलोमीटर पैदल स्ट्रेचर के माध्यम से रोड हेड तक पहुंचाया। इसके बाद शव को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए जिला पुलिस को सौंप दिया गया।
मृतका की पहचान किरण देवी (38 वर्ष), पत्नी प्रकाश सिंह, निवासी रावलनगर, गौचर, जनपद चमोली के रूप में हुई है।

Leave a Reply