उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद थाना लोनी बॉर्डर से एक मामला सामने आया है यहां तिलक राम कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थिति में चौथी मंजिल से महिला गिर गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई। महिला के परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है।
महिला की शादी करी 26 साल पहले हुई थी। परिजनों तथा आसपास के लोगों ने पुलिस को कॉल करके इस बारे में बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दे कि इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ रहा है। इस हादसे की गहराई से जांच की जा रही है। आपको बता दे की महिला के मौत होने से पूरे परिवार में मातम छा गया है। परिवार वालों को रो रो का बुरा हाल है। महिला के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
यह पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में भी आ गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।