अल्मोड़ा। अल्मोड़ा अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची एक 16 वर्षीय किशोरी जांच में आठ माह की गर्भवती पाई गई।
सूचना पुलिस के पास भी पहुँची, फिलहाल परिजन अपने साथ ले गए हैं और पुलिस ने उनके नदजीकी थाने को भी इसकी सूचना दे दी है।
जानकारी के मुताबिक, किशोरी समीपवर्ती जिले की रहने वाली है। जो एक सरकारी स्कूल में दसवीं की छात्रा है।
अचानक पेट में तेज दर्द की शिकायत पर किशोरी के परिजन उसे सोमवार को अल्मोड़ा के एक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसका जाँच में किशोरी आठ माह से अधिक की गर्भवती पाई गई। अस्पताल प्रशासन द्वारा तुरंत मामले में पुलिस सूचना दी।
अस्पताल से मेमो मिलने के बाद पीड़िता के निवास स्थल के क्षेत्रांतर्गत आने वाले संबंधित थाने को मामले से अवगत करा दिया गया है। पता लगा है कि किशोरी के साथ उसके दो चचेरे भाईयों द्वारा दुष्कर्म किया गया। लेकिन लोकलाज के भय से उसने यह बात अपने परिजनों से छिपा कर रखी। घटना के बाद बच्चियों की सुरक्षा और घरों में ही उनके साथ होने वाली इक प्रकार की घटनाओं पर कैसै रोक लगे एक बड़ा सवाल सामने आया है।
