उत्तराखंड घूमने गए सॉफ्टवेयर इंजीनियर के सिर पर पहाड़ से गिरा पत्थर, मौके पर मौत

उत्तराखंड के ऋषिकेश से चंबा की ओर जाते समय अचानक पहाड़ से पत्थर का टुकड़ा सिर पर गिर जाने से उत्तर थाना क्षेत्र निवासी सॉफ्टवेयर…

Horrific accident in Uttarakhand: Boulders fell on Bolero loaded with passengers, 2 killed – 3 injured

उत्तराखंड के ऋषिकेश से चंबा की ओर जाते समय अचानक पहाड़ से पत्थर का टुकड़ा सिर पर गिर जाने से उत्तर थाना क्षेत्र निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद घर में कोहराम मच गया।

रोशनगंज निवासी 25 वर्षीय अंकित जैन पुत्र राजेश कुमार जैन दिल्ली के निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करता था जबकि उसके पिता घंटाघर के निकट पोशाक और पूजा के सामान की दुकान करते हैं।


शनिवार को अंकित जैन दिल्ली से उत्तराखंड घूमने आया था। रविवार शाम 4:00 बजे वह बारिश के दौरान उत्तराखंड के ऋषिकेश से चंबा की ओर स्कूटी से घूमने जा रहा था।

इसी दौरान पहाड़ से एक पत्थर का टुकड़ा उसके सिर पर गिरा जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शीयो का कहना है कि उसने हॉस्पिटल जाने से पहले ही दम तोड़ दिया था।