सड़क किनारे खेल रहें बच्चे को राह चलते व्यक्ति ने फुटबॉल की तरह उछाला, चोटिल ,सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सोशल मीडियी पर एक हैरान कर देने वाली वीडियो वायरल हो रही है। बेंगलुरु के त्यागराजनगर क्षेत्र में अपनी दादी के घर के समीप खेल…

n6936921081766210703290906b1a2de615313a0d07d9f584ce5be98af27139850b9d9ab7bc11ee60d59dc9

सोशल मीडियी पर एक हैरान कर देने वाली वीडियो वायरल हो रही है। बेंगलुरु के त्यागराजनगर क्षेत्र में अपनी दादी के घर के समीप खेल रहे एक पांच साल के बच्चे पर राह चलते व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना 14 दिसंबर को हुई जब बच्चा दूसरे बच्चों के साथ सड़क के पास खेल रहा था। हमले में बच्चा घायल हो गया।

जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति सड़क की ओर खड़े छोटे बच्चे के पास आया। और बिना किसी वजह के उसने अचानक बच्चे को जोर से लात मार दी। जिससे बच्चा जमीन पर गिर गया और दर्द से तड़पता दिखाई देता है। जिसके बाद आरोपी वहां से आगे को चला गया।

पीड़ित बच्चे की मां दीपिका जैन ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे का नाम नीव जैन है। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि पड़ोस में रहने वाला रंजन नाम का व्यक्ति अचानक आया और उनके बेटे को फुटबॉल की तरह लात मार दी। इस हमले से बच्चे की भौंह के ऊपर से खून बहने लगा और हाथ पैरों में खरोंचें आ गई।

शिकायत में यह भी कहा है कि आरोपी व्यक्ति क्षेत्र में आए दिन लोगों के साथ मारपीट और गाली गलौज करता रहता था। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी उसके व्यवहार को लेकर शिकायतें हो चुकी हैं।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115 2 के तहत गैर संज्ञेय मामला दर्ज किया है। बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ की। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Leave a Reply