लड़कियों के रेट मांगने वाले शख्स को नर्स ने 21 थप्पड़ जड़े

देहरादून के CMI अस्पताल में एक मामला सामने आया जिसने सबको चौंका दिया। एक शख्स महिला नर्सिंग स्टाफ के साथ छेड़छाड़ कर रहा था और…

n6855230101760773723765bbea1228c3e983cd1c682a6d7b04f7f7a781ff4943524e37b0c66422fc0231df

देहरादून के CMI अस्पताल में एक मामला सामने आया जिसने सबको चौंका दिया। एक शख्स महिला नर्सिंग स्टाफ के साथ छेड़छाड़ कर रहा था और लड़कियों से अश्लील बातें कर रहा था। आरोपी ने एक नर्स से कहा मेरे साथ चलो मैं तुम्हें पांच हज़ार दूंगा या दस हज़ार ले लो।

लेकिन नर्स ने उसकी हरकत बर्दाश्त नहीं की और करीब डेढ़ मिनट में उसे लगातार इक्कीस थप्पड़ जड़ दिए। घटना के दौरान वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी बार-बार सॉरी कह रहा था लेकिन नर्स अपने गुस्से पर काबू नहीं पा रही थी और थप्पड़ मारना जारी रखी। उस दौरान वहां मौजूद अन्य महिला स्टाफ ने बताया कि आरोपी ने उनसे भी अश्लील बातें की थी। उसने कहा मरीज को इंजेक्शन दे दो और फिर मेरे साथ रहो।

अस्पताल प्रशासन ने नर्स के साहस की सराहना की। उन्होंने समय रहते कदम उठाकर न केवल अपनी सुरक्षा सुनिश्चित की बल्कि आरोपी को उसके गलत काम का सबक भी सिखाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।