अजित पवार के विमान का नया वीडियो आया सामने,पहले हवा में झुका फिर अचानक जमीन पर गिरा

बुधवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार को लेकर जा रहे विमान लैंडिंग से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान हादसे में अजीत पवार…

n6988151891769670215076196dff196750c5e1d42d3e72aa9103e2ec9343735bc9d53475f9ec4387e45f11

बुधवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार को लेकर जा रहे विमान लैंडिंग से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान हादसे में अजीत पवार के साथ चार अन्य लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि विमान लैंडिंग से पहले रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

सोशल मीडिया पर विमान हादसे से ठीक पहले का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि लेयर जेट 45 अचानक बाई और झुका इससे पहले दिन में आए सीसीटीवी फुटेज में विमान के क्रैश होने का वीडियो कैद हुआ था।


ताजा सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि विमान तेजी से नीचे उतर रहा है और जमीन से बाई ओर अचानक झुक जाता है।


वीडियो को देखने के बाद विशेषज्ञ कह रहे हैं की लैंडिंग से पहले विमान का इस तरह झुकना एक आम प्रक्रिया नहीं है। वैज्ञानिकों का कहना है कि तकनीकी खराबी होने की वजह से या पायलट के विमान पर पडने वाले किसी दबाव से बैलेंस ना हो पाने के कारण ऐसा हो सकता है।


दरअसल, वीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाला और पंजीकरण संख्या VT-SSK वाला लेयरजे 45 विमान में अजित पवार, उनके निजी सुरक्षा अधिकारी विदिप जाधव, कप्तान सुमित कपूर, प्रथम अधिकारी शम्भावी पाठक और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली सवार थे।


विमान मुंबई से सुब 8.10 बजे रवाना हुआ और बारामती के लिए उड़ान भरी। हालांकि बारामती से करीब 30 समुद्री मील की दूरी पर पायलटों को बताया गया कि दृश्यता 3 किलोमीटर है, जो लैंडिंग के लिए अच्छी मानी जाती है।


जैसे ही विमान लैंडिंग की ओर बढ़ा पायलटो ने बताया कि उनको लैंडिंग स्ट्रिप नहीं दिखाई दे रही थी और उनको हो अराउंड करने के लिए कहा गया। सुबह लगभग 8:34 बजे जब विमान दोबारा रनवे के पास पहुंचा तो उसे लैंडिंग की अनुमति दी गई। इसके कुछ देर बाद ही विमान ने सिग्नल देना बंद कर दिया। बाद में हवाई अड्डे के एकमात्र रनवे के पास आग के गोले में यह विमान तब्दील हो गया।


महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के निधन के बाद राज्य समेत पूरे देश में शोक की लहर है। छह बार उपमुख्यमंत्री रह चुके 66 वर्षीय एनसीपी प्रमुख के निधन से महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा शून्य उत्पन्न हो गया है। अजित पवार के निधन का सीधा असर सत्तारुढ़ महायुति गठबंधन पर पड़ेगा।

चूंकि, महायुति में एनसीपी भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ गठबंधन में है। अजीत पवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जनता का नेता बताया।


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अजीत पवार के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और कहा कि महाराष्ट्र की जनता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले व्यक्ति के रूप में उनका सम्मान था।

प्रशासनिक मामलों की उलझने और गरीबों एवं वंचितों को सशक्त बनाने में उनका जुनून था। उनका असामयिक निधन अत्यंत दुखद और चौंकाने वाला है। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति. बता दें कि अजित पवार का अंतिम संस्कार कल बारामती में सुबह 11 बजे किया जाएगा।

Leave a Reply