जयपुर में चलती बस में लगी भीषण आग, तीन की मौत, कई झुलसे

राजस्थान की राजधानी जयपुर के मनोहरपुर इलाके में सोमवार देर रात एक स्लीपर बस में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार,…

n6867425491761642164471b6840be4602f94ab846c7ed814e4a402202c644b0a8aa1f06d69a86a0b530ab8

राजस्थान की राजधानी जयपुर के मनोहरपुर इलाके में सोमवार देर रात एक स्लीपर बस में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, चलती बस बिजली के हाईटेंशन तारों से टकरा गई, जिससे उसमें अचानक भीषण आग भड़क उठी। हादसा इतना भयानक था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस से अधिक यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

बताया जा रहा है कि बस में कुल 65 लोग सवार थे। बस की छत पर आठ गैस सिलेंडर, तीन बाइक और आठ साइकिल रखी हुई थीं। जैसे ही बस तारों से टकराई, चिंगारियां उठीं और आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे, जिससे आग की लपटें और भयंकर हो गईं।

बस में सवार सभी लोग ईंट भट्टों पर मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। अचानक लगी आग से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग किसी तरह बस से कूदकर बाहर निकले, लेकिन कुछ यात्री लपटों में फंस गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना के बाद मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बस पर इतने सिलेंडर और वाहन कैसे रखे गए थे।