मामूली विवाद बना खूनी वारदात की वजह, पुलिस ने काशीपुर रोड से दबोचा आरोपी

रुद्रपुर के गदरपुर थाना क्षेत्र में खाना देने को लेकर हुए मामूली विवाद ने एक महिला की जान ले ली। पति ने चाकू से पत्नी…

1200 675 24434603 thumbnail 16x9 hghg aspera

रुद्रपुर के गदरपुर थाना क्षेत्र में खाना देने को लेकर हुए मामूली विवाद ने एक महिला की जान ले ली। पति ने चाकू से पत्नी पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने अब आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

घटना 21 जून की शाम की है जब गदरपुर के धीमरखेड़ा इलाके में रहने वाले शादाब ने अपनी पत्नी मुर्सलीन पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। सूचना मिलने पर गदरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतका के भाई इस्तकार ने थाने में तहरीर दी थी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर शादाब की तलाश शुरू की। आखिरकार पुलिस को कामयाबी तब मिली जब आरोपी मोतियापुर तिराहे से करीब 300 मीटर आगे काशीपुर रोड पर विश्राम गृह के पास मिला। उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में शादाब ने कबूल किया कि वह नशे का आदी है और खाना देने को लेकर पत्नी से उसका झगड़ा हो गया था। गुस्से में आकर उसने चाकू से हमला कर दिया जिससे पत्नी की मौत हो गई।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।