अजमेर के डिग्गी बाजार में सुबह एक होटल में लगी भीषण आग ने चार लोगों की जान ले ली। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला। हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ जब नाज होटल में अचानक आग भड़क उठी और धीरे-धीरे पूरी बिल्डिंग चपेट में आ गई। होटल में बड़ी संख्या में जायरीन ठहरे हुए थे। कई लोग कमरे में सो रहे थे और दरवाजे बंद थे। आग फैलते ही अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खिड़की से नीचे फेंक दिया।
अजमेर पुलिस रेंज के डीआईजी ओम प्रकाश ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। दमकल और नागरिक सुरक्षा की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। इस बीच रेस्क्यू टीम के दो से तीन लोगों को भी धुएं के कारण परेशानी हुई, जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
अजमेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रशासन घायलों को बेहतर इलाज देने में जुटा है। होटल की पांचवीं मंजिल तक रेस्क्यू टीम ने जांच कर ली है और अब अंदर कोई नहीं है। मरने वालों में दिल्ली के मोती नगर के मोहम्मद जाहिद समेत एक तीस वर्षीय महिला, बीस वर्षीय युवक और एक बच्चा शामिल है।
