रामनगर के पीरूमदारा इलाके में गुरुवार की रात एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। लेकिन इस दौरान रोडवेज बस पलट गई। जिससे उसमें बैठे लोगों में अफरातफरी मच गई। और कार सवार पति पत्नी भी जख्मी हो गए। घटना रात करीब सवा ग्यारह बजे की है। जब खताड़ी के रहने वाले अथर अपनी पत्नी महताब के साथ काशीपुर से कार में रामनगर लौट रहे थे। रास्ते में जैसे ही उनकी कार पीरूमदारा चौराहे से दो किलोमीटर आगे बढ़ी। सामने से आ रही काठगोदाम डिपो की रोडवेज बस से आमने सामने की भिड़ंत होते होते रह गई।
बस ड्राइवर ने टक्कर से बचने की कोशिश में अचानक स्टेयरिंग घुमा दिया। जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया। और वह सड़क किनारे पलट गई। उधर कार भी बेकाबू होकर एक बिजली के खंभे से जा टकराई। हादसे में रोडवेज बस के अगले हिस्से का शीशा टूट गया। और अंदर बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया। और बस में सफर कर रहे लोगों को दूसरी बस से उनके ठिकाने रवाना कर दिया। कार में सवार पति पत्नी को बाहर निकाल कर रामनगर अस्पताल भेजा गया। जहां दोनों को सिर और हाथ में चोटें आई थीं। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया। हादसे में रोडवेज बस में सफर कर रहे अठारह लोग हल्के तौर पर जख्मी हुए। जिनका मौके पर ही इलाज किया गया।
चौकी इंचार्ज सुनील धानिक ने बताया कि पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। गनीमत रही कि वक्त रहते बड़ा टकराव टल गया। वरना हादसा गंभीर हो सकता था।
